ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च

अम्बिकापुर 09 जनवरी 2019
मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत नक्सल प्रभावित जिलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों हेतु उत्कृष्ठ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल, वाणिज्य एवं विधि विषय से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं. प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर में ग्यारहवीं कक्षा (वर्ष 2019-20) में अध्यापन एवं इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के कोचिंग हेतु प्रवेश सीट निर्धारित है. प्रयास बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर में कुल 125 सीट है.जिसमें से 75 सीट बालक एवं 50 सीट बालिकाओं के लिए है.

प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में वाणिज्य विषय (सी.ए.,सी.एस.) हेतु ग्यारहवीं में 15 सीट रखा गया है. इसी तरह प्रयास आवासीय विद्यालय बिलासपुर में बालिकाओं हेतु 30 सीट विधि (क्लेट) हेतु पृथक से रखा गया है. प्रयास योजना नियम 2017 के अनुसार नक्सल प्रभावित सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, जगदलपुर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, राजनांदगांव, महासमुन्द, गरियाबंद, बालोद एवं धमतरी जिले के विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु वर्गवार सीटों का आरक्षण किया गया है.इसके तहत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों हेतु 50 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु 20 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु 20 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों हेतु 10 प्रतिशत का आरक्षण किया गया है। प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन हेतु मापदण्ड निर्धारित किया किये गये हैं. विद्यार्थियों का चयन मेरिट क्रम के आधार पर किया जाएगा. विद्यार्थी को नक्सल प्रभावित जिले का निवासी तथा नक्सल प्रभावित जिले की शाला से दसवीं कक्षा की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक बी ग्रेड से उत्तीण होना अनिवार्य है. विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए. नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित परिवार के बच्चों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा, किन्तु इसके संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक का प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा.
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 15 मार्च 2019 तक अपना आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय अम्बिकापुर में जमा कर सकते हैं. विद्यालय में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2019 को प्रातः 10;30 बजे से किया जाएगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र की सूचना पृथक से दी जाएगी. प्रवेश परीक्षा के लिए पैटर्न निर्धारित है. परीक्षा में दसवीं कक्षा स्तर के प्रश्न होंगे, प्रश्न पत्र में विज्ञान के 30, गणित के 30, सामाजिक विज्ञान के 20 एवं अंग्रेजी तथा हिन्दी के 20 प्रश्न होंगे. इस प्रकार कुल 100 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. सही उत्तर को विद्यार्थी द्वारा ओ.एम.आर. सीट के निर्धारित स्थान पर स्वयं निर्देशित निशान लगाना होगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के वेबसाईड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ट्रायबल.सीजी.जीओव्ही.इन से प्राप्त की जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here