file photo

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। वैसे तो अब तक पीलिया के करीब 125 मरीज शासकीय व निजी अस्पतालों में भर्ती हुए है, इनमें 61 मरीज डिस्चार्ज भी हो चुके है, जबकि 64 मरीज अभी भी भर्ती है।  पीलिया से 03 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज पीलिया की साप्ताहिक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके अनुसार रायपुर में अब तक पीलिया परीक्षण हेतु 227 सत्रों का आयोजन किया गया है तथा 24412 घरों की संख्या का परीक्षण किया गया। इस तरह कुल 3613 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया है, जिनमें 666 वायरस हेपेटाइटिस मरीज पाये गये है।

वहीं पीलिया के अब तक शहर के शासकीय व निजी अस्पतालों में 125 मरीज भर्ती हुए है, इनमें 61 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके है, जबकि 64 मरीज अभी भी भर्ती है। भर्ती मरीजों में 15 शासकीय एवं 49 निजी अस्पतालों में भर्ती है। पीलिया के प्रकोप से अब तक 03 मरीज की मृत्यु भी हो चुकी है। डिस्चार्ज हुए 61 मरीजों में 20 शासकीय एवं 41 निजी अस्पतालों से किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here