उद्योग मंत्री कवासी लखमा नगर पालिका सुकमा की सामान्य सभा में हुए शामिल

रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज नगर पालिका सुकमा की सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने सामान्य सभा की पहली बैठक में सभी पार्षदों और एल्डरमेनों से परिचय प्राप्त किया और उनके क्षेत्र की समस्याओं और नगर पालिका की सामान्य सभा एजेण्डे के संबंध में चर्चा की। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि नगर पालिका के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा वे राज्य शासन के समक्ष भी यहां के विकास कार्यों के लिए चर्चा करेंगे व राशि का प्रबंध करेंगे। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष कोर्राम सहित पार्षद और एल्डरमेन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here