108 अनिवार्य सेवा के निजि कंपनी के कर्मचारी भी महीनों से हड़ताल में

रायपुर. सबके स्वास्थ्य के लिए  जूझने वाले और सबको आपातकाल में हस्पताल पहुचाने वाले,सबको पानी चाय से लेकर सारी जरुरत के काम के लिए पसीना बहाने वाले, कीचड़ भरे मैदान के अस्वास्थ्यकर , संक्रामक रोगों के खतरे के बीच हफ्तों , महीनों गुजार रहे है.

आसन्न चुनावों के पूर्व बरसों – बरस न्यूनतम मजदूरी में असुरक्षित अस्थाई नौकरी कर रहे, हजारों स्त्री पुरुष कर्मचारी ईदगाह भाटा के मैदान में डट कर आन्दोलन कर रहे हैं . देश की आज़ादी के पर्व में सारे देश सहित हमारा छत्तीसगढ़ राज्य भी आज़ादी की 71 वी सालगिरह मनाने की तैयारियों में लगा है और दूसरी ओर रोजगार में समुचित वेतन , स्थायित्व और रोजगार की सुरक्षा के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी , 108 अनिवार्य सेवा के निजि कंपनी के कर्मचारी जिनमें से ज्यादातर को कंपनी ने न्यूनतम मजदूरी की मांग के कारण निकालने की घोषणा भी कर दी है बेबसी के आलम में जुटे हैं संघर्ष में . चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी , दैनिक वेतनभोगी सभी इसी उम्मीद में संघर्ष में लगे हैं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here