file photo

दंतेवाड़ा। जिले के भांसी-कमालुर के बीच शहीदी सप्ताह को लेकर नक्सलियों ने कल शाम को बैनर और पोस्टर लगाये हैं। नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर में 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने संबंधी फरमान जारी किया है।
नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के हवाले से बांधे गये बैनर-पोस्टर में नक्सलियों ने पुलिस पर गिरफ्तारी और फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम देने का आरोप लगाते मारे गये नक्सलियों को शहीद योद्धा बताया है। बताया जा रहा है कि बैनर बांधने आये नक्सली रेल लोकों पायलेट का वॉकी टॉकी भी लूटकर ले गये हैं। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए रेल्वे ने रात्रि में रेल के संचालन पर रोक लगा दिया है। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह में नक्सलियों का सबसे आसान शिकार रेल्वे ही होता है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here