नईदिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में शुक्रवार को इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन से ईडी ने भी रिया और परिवार पर लगे करोड़ों रुपये ट्रांसफर होने के आरोपों के बाद जांच शुरु कर दी है। ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से उनकी कंपनियों की जानकारी मांगी थी। ईडी अधिकारियों ने बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे थे। इसके अलावा रिया के परिवार को दोनों कंपनियों के बैंक खातों की जानकारी देने को कहा गया था। एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी ने राजपूत के पैसों का इस्तेमाल काले धन को सफेद में बदलने में किया और अवैध संपत्तियां बनाईं। ईडी आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर सकती है और उसके पास पीएमएलए के तहत आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी अधिकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here