मुंगेली। लगातार हो रही बारिश की वजह से आगर और मनियारी नदी उफान पर है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिससे मुंगेली जिले के अमोरा रावनभाटा में 23 लोग फंस गए थे. शाम होने के कारण इन लोगों को निकाला नहीं जा सका. सभी लोग रात भर बाढ़ में फंसे थे. जिला प्रशासन ने आज सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया.
गौरतलब है कि अमोरा इलाके के रावणभाटा में लोग फंसे हुए थे, जो मनियारी नदी से चारो ओर से घिरा हुआ है. यहां पर लोग अपने खेतों में सब्जियों और धान की खेती करते हैं. वहां पर मंगलवार को अचानक अधिक पानी आ गया. लोग अपने जानवरों को बचाने के चक्कर में फंसे गए, सुबह 7 बजे रेस्क्यू कर 6 महिला, 4 बच्चे व 13 पुरुष कुल 23 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं अमोरा से लगे आश्रित गांव नवागांव सहित अन्य कुछ और जगहों में लोग फंसे हुए हैं. सभी को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना की गई है. ग्रामीणों के साथ एसपी, एडिशनल एसपी, पथरिया तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं।