नईदिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्वास्थ्य में सोमवार को भी कोई परिवर्तन नहीं दिखा और वह गहरी कोमा अवस्था में वेंटिलेटर पर हैं। नई दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की तरफ से आज सुबह पूर्व राष्ट्रपति की सेहत के संबंध में जारी बुलेटिन में कहा गया, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सेहत में आज सुबह कोई परिवर्तन नजर नहीं आया। वह गहरी कोमा अवस्था में हैं और उनका श्वास संबंधी संक्रमण का उपचार चल रहा है। वह लगातार वेंटिलेटर पर हैं। उनके शरीर के सभी प्रमुख अंग स्थिर हैं।

अस्पताल की तरफ से 20 अगस्त को बताया गया था कि पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में सुधार के लक्षण हैं किंतु उसके बाद से उनकी सेहत फिर यथावत बनी हुई है। 84 साल के मुखर्जी की तबीयत बिगडऩे के बाद 10 अगस्त को नयी दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका मस्तिष्क में खून का थक्का हटाने के लिये ऑपरेशन किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here