तेज बारिश से बस्तियों में हाल बुरा, प्रशासन राहत पहुंचाने में सुस्त, विवि विहार, चंडी नगर के घरों में आधीरात घुसा पानी

रायपुर  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने रिहायशी इलाकों  में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर एकत्रित केंद्र हटाने की मांग करते हुए कहा कि डंगनिया खदान बस्ती में विगत दो दिनों से लगातार बारिश में नगर निगम की गैर जिममेदाराना भूमिका के कारण यहां बनाए गए गोबर एकत्रित केंद्र से पूरा गोबर बहकर लोगो के घरों में घुस गया है और इस बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है ।
माकपा के राज्य सचिव मण्डल सदस्य धर्मराज महापात्र, जिला सचिव प्रदीप गभनें, शीतल पटेल, सुरेश देवांगन, गोदावरी, पूस्पा, तिलक व भाऊराम वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में निगम की इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे ही करोना महामारी के संकट का रायपुर बड़ा केंद्र बन गया है उस समय लोगो की जानमाल की हिफाजत के लिए रिहायशी इलाकों में सफाई की उचित व्यवस्था की बजाय निगम ने बस्ती के बीच गोबर केंद्र बनाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने का अपराधिक कृत्य किया है । इसके चलते पूरे बस्ती में आम लोगों के घरों में गोबर पानी घुस गया है । पार्टी ने जिला व निगम प्रशासन से इस इलाके में तत्काल उसके सफाई, दवाई के छिड़काव के साथ इस केंद्र को तत्काल हटाने की मांग की है । पार्टी के  जि ला सचिव   प्रदीप गभने ने कहा इस पर तत्काल कदम नहीं उठाया गया तो माकपा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here