दंतेवाड़ा। जिले के बोदली कैम्प में तैनात एक हेड कॉस्टेबल कनेश्वर नेताम का शव बोदली और करियामेटा के बीच सड़क पर 05 दिनों बाद मिला है। पुलिस नक्सली हत्या की आशंका जता रही है, एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। जवान के शव के पास से कोई पर्चा पोस्टर बरामद नहीं हुआ है। एसपी ने बताया कि सड़क पर मिला शव हेड कांस्टेबल कनेश्वर नेताम का है, 28 अगस्त को कैम्प से अचानक फरार हो गया था। इससे पहले 26 अगस्त को जवान बोदली कैम्प में पोस्टिंग में आया था। कैम्प से फरार होने के बाद उसकी तलाश लगातार आस-पास के गांव में की जा रही थी। कैम्प से फरार होने की सूचना मृतक कांस्टेबल के परिजनों को भी दी गई थी। उन्होने कहा कि नक्सलियों ने हत्या की है, या किसी अन्य के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, इसकी पतासाजी की जा रही है। उल्लेखनिय है कि दो दिन पहले इसी तरह से बीजापुर जिले के कुटरू थाना के एक एएसआई नागैया कोरसा को नक्सलियों ने अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसकी हत्या की जिम्मेदारी भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने शव के पास पर्चा फेंककर लिया था। यह दूसरी हेड कॉस्टेबल कनेश्वर नेताम के हत्या की घटना है, जिसकी हत्या की जिम्मेदारी किसी भी नक्सली संगठन ने नही लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here