जिले के कोरर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरसिंगपुर में भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया है तो वहीं भालू की गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

कांकेर। जिले के कोरर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरसिंगपुर में भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया है तो वहीं भालू की गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। किन परिस्थितियों में भालू की मौत हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है, बताया जा रहा है कि ग्रामीण पर हमले के पूर्व गोली लगने से भालू स्वयं घायल अवस्था में था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नरसिंगपुर निवासी चमन गावड़े उम्र 40 वर्ष सुबह 4 बजे अपने घर से बाहर निकला हुआ था। उसी दौरान एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना में चमन गावड़े गंभीर रूप से घायल हो गया। अपने बचाव में संबंधित व्यक्ति ने भी भालू पर हमला किया, जिससे भालू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायल चमन गावड़े को धनेलीकन्हार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भालू के शव के परीक्षण से यह ज्ञात हुआ कि पूर्व में ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मारी थी। इसके कारण वह घायल अवस्था में था, इस बीच मानव-वन्यजीव संघर्ष में भालू की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोरर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर भालू के शव को जब्त किया एवं उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई यथास्थिति मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच के पश्चात सीसीएफ, डीएफओ तथा एसडीओ की उपस्थिति में भालू के शव का पोस्टमार्टम किया गया एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस सबंध में अरविंद पीएम, डीएफओ कांकेर ने बताया कि घायल ग्रामीण अस्पताल में उपचार के बाद स्वस्थ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। गौरतलब है कि भालू को गोली किसने मारी यह सबसे बड़ा रहस्य बना हुआ है। वन विभाग के उच्चाधिकारी पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here