नगरी। हाथियों का दल एक बार पुन: धमतरी जिले के अंतिम छोर पर बसे गंगरेल डूबान क्षेत्र के ग्राम कलारबाहरा से होते हुए आज ग्राम बरबांधा, पहरियाकोन्हा से नरहरपुर विकासखंड के ग्राम मुरूमतरा पहुंच कर लगभग 4 एकड़ फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। मुरूमतरा पहुंचने की खबर से ग्राम बागडोंगरी, मारवाड़ी, बदबनी से ग्रामीणों में दहशत है। एक बच्चा हाथी के साथ 22 हाथियों का दल कल बुधवार को ग्राम कलारबाहरा के आसपास के ग्राम हरफर, अरौद, पटौद, खंबेश्री, पटेलगुड़ा, उरपुटी, मोंगरी, सिलतरा के जंगलों में विचरण कर रहे थे। कल ही ग्राम उरपुटी में करीब 4 एकड़ धान के फसल को रौंदकर तहस नहस कर दिया था।

बताया गया है कि केरेगांव रेंज से धमतरी रेंज में नगरी रोड़ को पार करते हुए लगभग 15 कि.मी. का सफर तय कर हाथियों का दल डूबान क्षेत्र पहुंचा था। इस दल की एक हथिनी ने कुछ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है। और अभी दल की तीन हथिनी अभी गर्भवती है जो आने वाले कुछ दिनों के भीतर बच्चा दे सकती है। इस स्थिति में हाथी ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं। वन मंडलाधिकारी धमतरी अमिताभ बाजपेयी के निर्देश पर वन विभाग का अमला सतत निगरानी रखें हुए है। निगरानी दल में धमतरी वन परिक्षेत्र अधिकारी आर के साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी पंचराम साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी केरेगांव भोंसले, वनरक्षक दुग्गा, वनरक्षक प्रीत राम निषाद, गजराज वाहन चालक राजेन्द्र कश्यप सहित गजराज मित्र के सदस्य गण लगे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here