पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस की बड़ी सफ लता

बलरामपुर। रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम चुमरा से 10-12 नाबालिक बच्चों प्रलोभन देकर बनारस ले जाया गया था जहां से बच्चों को हरियाणा,दिल्ली,गाजियाबाद,मेरठ में ले जाकर बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी। बच्चों को गांव से ले जाने के बाद तत्काल इसकी सूचना रामानुजगंज थाने में दी गई जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को दी गई जिनके द्वारा दूसरे प्रदेशों में बच्चों को जाकर मजदूरी करवाई जाने की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी को दी गई जिनके तत्कालीक निर्देश पर यहां से दूसरे ही दिन ही टीम रवाना कर दी गई जिनके द्वारा 7 नाबालिग बच्चों सहित आठ बालिक मजदूर को सकुशल वापस लाया गया।जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान दी वही गांव के दो लोगों के द्वारा बच्चों को ले जाने के अपराध उनके विरुद्ध धारा 363,370,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि ग्राम चुमरा से 10-12 बच्चों को प्रलोभन देकर बनारस ले जाए जाने की सूचना 10.9.2020 को प्राप्त हुई जिसके बाद तत्काल विजय नगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान एवं त्रिकुंडा थाना प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बच्चों की बरामदगी हेतु विशेष पुलिस बल 35 सीटर बस से टीम को भेजा गया जिनके द्वारा दिल्ली गुडग़ांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, मेरठ एवं अन्य स्थानों पर पतासाजी एवं छापेमारी कर कुल 7 नाबालिग बच्चों सहित आठ बालिक मजदूर बरामद कर सकुशल वापस लाया गया। वही ग्राम चुमरा के विचारण यादव एवं बंसी गोंड जिनके द्वारा बच्चों को प्रलोभन देकर काम करने के लिए ले जाया गया था उनके विरुद्ध धारा 363,370, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हीरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि टीम में सम्मिलित सभी पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा जिन्होंने कोरेना संक्रमण काल की विपरीत परिस्थिति में अपने फर्ज का बखूबी निर्वहन किया। 10 दिन के मेहनत के बाद मिली सफलता- पुलिस सूचना पर पहले टीम बनारस गई परंतु पता चला कि सभी बच्चों को अलग-अलग जगह पर काम करने के लिए भेजा गया है जिसके बाद पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी कि सभी स्थानों से बच्चों को बरामद करें जिसके बाद पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी करते हुए दिल्ली गुडग़ांव फरीदाबाद गाजियाबाद मेरठ एवं अन्य जगहों से बच्चों को बरामद किया।
एक राय हो भागने का नहीं करें प्रयास इसलिए सभी को अलग-अलग काम पर लगवाया- हरियाणा के दलाल के द्वारा पहले तो बच्चों के साथ मारपीट की गई वहीं सभी बच्चे एक राय होकर कहीं भागने का प्रयास न करें इसलिए सभी को अलग-अलग काम पर लगाया गया कुछ बच्चों को कंट्रक्शन काम में तो कुछ को क्रेशर में काम पर लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगातार कर रहे थे मानिटरिंग- पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के दिशा निर्देश में टीम दूसरे प्रदेश में रवाना की गई थी कोरेना संक्रमण काल के समय बच्चों को बरामद करना बड़ी चुनौती थी वह भी ऐसी स्थिति में जब बच्चे अलग अलग स्थानों में है ऐसी स्थिति पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे जिसके चलते पुलिस को सफलता मिल सकी। सामरी पाट के दो बच्चों को पुलवामा से लाया गया सकुशल वापस- पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सामरी पाट के दो बच्चों को जम्मू कश्मीर के पुलवामा ले जाया गया था जहां से उन्हें सकुशल वापस ले आया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here