नयी दिल्ली। देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 74.3 करोड़ पहुंच गयी। दूरसंचार नियामक ट्राई के क्षेत्र के तिमाही प्रदर्शन पर जारी रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 52.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो पहले स्थान पर जबकि 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल दूसरे स्थान पर रही। वोडाफोन-आइडिया तीसरे स्थान पर रही। उसके इंटरनेट ग्राहकों की संख्या के आधार पर बाजार हिस्ससेदारी 18.7 प्रतिशत रही। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार, ‘दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 71.874 करोड़ थी, जो मार्च, 2020 में 3.40 प्रतिशत बढ़कर 74.319 करोड़ पहुंच गयी। इसमें वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 72.07 करोड़ रही जो कुल इंटरनेट ग्राहकों की संख्या का 97 प्रतिशत है। वहीं तार के साथ इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 2.24 करोड़ थी। रिपोर्ट के अनुसार, कुल इंटरनेट ग्राहकों में 92.5 प्रतिशत इंटरनेट के लिये ब्रॉडबैंड का उपयोग करते हैं। बॉडबैंड का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 68.74 करोड़ रही जबकि ‘नैरोबैंड ग्राहकों की संख्या 5.57 करोड़ थी। जनवरी-मार्च, 2020 के अनुसार, ‘ब्रॉडबैंड इंटरनेट ग्राहकों की संख्या मार्च, 2020 में 3.85 प्रतिशत बढ़कर 68.744 करोड़ रही, जो दिसंबर 2019 में 66.194 करोड़ थी। इंटरनेट पहुंच की क्षमता न्यूनतम 512 किलोबिट प्रति सेकेंड या उससे अधिक होती है, उसे ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी कहते हैं। वहीं नैरोबैंड में इंटरनेट की गति धीमी होती है।
रिपोर्ट के अनुसार वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में इससे पूर्व दिसंबर तिमाही के मुकाबले 3.51 प्रतिशत बढ़कर 72.07 करोड़ रही। ट्राई ने कहा, ‘कुल इंटरनेट ग्राहकों में 96.90 प्रतिशत ग्राहक इंटरनेट के लिये मोबाइल का उपयोग करते हैं, जबकि तार के जरिये इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या मार्च, 2020 के अंत में केवल 3.02 प्रतिशत थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here