आर्थिक मोर्चे पर बदहाल हो रहा पाकिस्तान पाई-पाई जोडऩे के लिए मोहताज हो रहा है. इसी कड़ी पाकिस्तान की हुकूमत ने अपनी जनता को एक और झटका दे दिया है. पाकिस्तान ने पेट्रोलियम उत्पादों में बढ़ोतरी कर दी है. जिसके कारण हाई स्पीड डीजल 117 रुपए व पेट्रोल 99 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. इस कारण लोग परेशान हो गए हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश के आर्थिक संकट से उबारने के लिए कई प्रकार के यत्न कर चुके हैं. जिसके तहत उन्होंने पीएमओ की लक्जरी गाडिय़ा और भैंसे बेच दी। चीन के लिए गधों के एक्सपोर्ट तक किए लेकिन संकट है कि दूर ही नहीं हो रहा. अब पाकिस्तान की सरकार ने पेट्रो उत्पादों पर टैक्स बढ़ा दिया है जिसके कारण इनके दाम आसमान तक पहुंच गए हैं। टैक्स बढऩे के लिए पेट्रोल 98.89 रुपए, मिट्टी तेल 89.31 रुपए और डीजल 117 रुपए प्रति लीटर बेचना तय हुआ है. यही नहीं सरकार ने अपनी जनता से कहा है कि आने वाले दिनों में बिजली और गैस के दामों में बढोतरी की जाएगी. पाकिस्तान में वैसे भी बिजली संकट रहता है, उस पर से महंगी बिजली के कारण पाकिस्तान की जनता सरकार के खिलाफ आक्रोशित हो सकती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here