मुम्बई, बदलते रिश्तों के दौर में  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां 35 साल की एक महिला ने ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने के कारण छठी क्लास में पढ़ने वाली अपनी 12 साल की बेटी को कई बार पेंसिल घोंप दिया. ‘मुंबई मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, घटना बुधवार की है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनलाइन क्लास के दौरान जब लड़की टीचर के सवालों का जवाब देने में नाकाम रही उसी दौरान यह वारदात सामने आई. टीचर के सवालों का जवाब नहीं देने से महिला को काफी गुस्सा आ गया. महिला ने बच्ची की पीठ पर पेंसिल से कई वार किए और उसके शरीर पर काटा भी. इसके बाद बच्ची की छोटी बहन ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन किया. बच्ची की छोटी बहन ने इस पूरी घटना की चश्मदीद गवाह है

हेल्पलाइन पर फोन रिसीव होने के बाद एक NGO की तरफ से दो लोग पीड़ित बच्ची के घर आए और उसकी मां से बात करने की कोशिश की. हालांकि महिला अपनी जिद पर अड़ी रही. इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. हालांकि महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here