• कांकेर-विगत 26 नवम्बर को सर्व समाज जिला उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा जिला स्तर पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के कलेक्टर चंदन कुमार एवं पुलिस कप्तान एम.आर.अहिरे अतिथि के रूप में शामिल हुये ।
    कार्यक्रम अन्तर्गत सर्व समाज द्वारा गाजे-बाजे व संविधान रथ के साथ नगर के प्रमुख मार्ग में रैली निकाली गई इस दौरान सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक चौक डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात रैली प्रमुख मार्ग से नाच गाने के साथ कलेक्टर परिसर के समक्ष डॉ. आम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा तक गई, प्रतिमा स्थल पर मुख्य अतिथि कलेक्टर चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे द्वारा पुजा अर्चना उपरांत बौद्ध समाज के जिला अध्यक्ष बी.आर. नायक द्वारा आमजनों को त्रिशरण एवं पंचशील का पाठ कराया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया गया । इसके उपरांत रैली न्यु कम्युनिटी हाल में सभा के रूप में परिवर्तित हो गई । स्वागत भाषण में कार्यक्रम संयोजक डा. एस.आर.बंजारे ने संविधान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा संविधान की गरिमा पर कविता का वाचन किया, अध्यक्ष की आसंदी से पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहीरे. ने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों, उनके नीति-निर्देशक तत्वों तथा संविधान के संरक्षण तथा संविधान अनुसार व्यवहार और उन सबके उपर संविधान द्वारा दिये शिक्षा के अधिकार की शक्ति और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि की आसंदी से कलेक्टर चंदन कुमार ने अपने उद्बोधन में संविधान द्वारा समान अधिकार दिये जाने तथा उसी अनुसार जाति, धर्म, सम्प्रदाय से उपर उठ कर संविधान अनुसार ‘जीवन जीने पर प्रकाश डाला इसके अलावा बीरबल गढ़पाले प्रदेश सचिव बौद्ध महासभा, आर.पी. मीरे कार्यक्रम आयोजन के सचिव आदि ने अपनी बात रखी कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति संयुक्त मोर्चा के सचिव मिथलेश मेश्राम एवं आभार प्रदर्शन आर.पी.मीरे द्वारा किया गया, कार्यक्रम के आयोजन में बौद्ध समाज महासभा जिला कांकेर, अनुसूचित जाति संयुक्त मोर्चा जिला कांकेर, सतनामी समाज जिला कांकेर, सर्व आदिवासी समाज जिला कांकेर, सर्व ओ.बी.सी. समाज जिला कांकेर एवं सर्व मूल निवासी युवा संघ जिला कांकेर का महत्वपूर्ण योगदान था।
    कार्यक्रम में बी.आर. नायक अध्यक्ष बौद्ध समाज महासभा, प्रदीप कुलदीप महासचिव अनुसूचित जाति संयुक्त मोर्चा, लक्ष्मण कावड़े सर्व आदिवासी समाज, बिषेश्वर मेश्राम अध्यक्ष डा. आम्बेडकर स्मारक समिति,  अनुसूचित जाति संयुक्त मोर्चा, गुपतेश्वर साहू ओ.बी.सी. मूल निवासी युवा संघ, अमृत लाल मौर्य प्रदेश उपाध्यक्ष सतनामी समाज, रतन टांडिया, राजेन्द्र बोरकर, कल्याण सिंह मेश्राम, श्याम लाल वाल्मिकी, राजकुमार केलकर, सी.एल.चंदेल, अशोक उके, सुष्मा गाइंड, कुमेश्वरी कुंजाम, हितेश नरेटी आदि पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here