कोरोना संक्रमितों के मामले मे छ ग देश में राज्यों में चौथे स्थान पर, कर्नाटक पाँचवे स्थान पर

रायपुर , महाराष्ट्र अभी भी देश में मरीज और मौत दोनों के आंकड़ों में टॉप पर है। महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है, यूपी में 15 हजार 276 केस,  दिल्ली में 10 हजार 774 मरीज, चौथे नंबर पर छत्तीसगढ़ में 10 हजार 521 मरीज और कर्नाटक में 10 हजार 250 नए मरीज मिले हैं। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में 349 मरीजों की मौत हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में 122 लोगों की जान गई है। तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 59, गुजरात में 54, दिल्ली में 48, कर्नाटक में 40, मध्यप्रदेश में 24, तमिलनाडू में 22 और झारखंड में 21 लोगों की जान गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here