मुंबई। पारंपरिक पैठणी साड़ी से सजी धजी उर्मिला मातोंडकर शनिवार को गुढीपाडवा के मौके पर वोट मांगती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं के साथ नृत्य भी किया. बता दें कि महाराष्ट्र में हिंदू नव वर्ष के साथ गुढीपाडवा भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालने की परंपरा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होती हैं.

हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर गुढीपाडवा के मौके पर एक अलग अंदाज में नजर आईं. ट्रेडिश्नल मराठी साड़ी (पैठणी) बालों में गजरा और हाथों में हरी चूडिय़ां पहन कर उर्मिला जब सडक़ पर निकलीं तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग उतावले दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं के साथ नृत्य भी किया. वे महिलाओं से हाथ जोडक़र कांग्रेस के पक्ष में वोट भी मांग रहीं थी.बता दें कि कांग्रेस ने उर्मिला को मुंबई नॉर्थ ईस्ट से उम्मीदवार बनाया है. अभी इस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं. इसी सीट से गोविंदा भी सांसद रह चुके हैं. उन्होंने पांच बार के सांसद राम नाईक को हरा दिया था. इस सीट से कांग्रेस को कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था. इसलिए उर्मिला के ज्वाइन करते ही कांग्रेस ने उन्हें चुनावी रण में उतार दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here