दंतेवाड़ा। पहले चरण के मतदान के पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में एक बड़ा हमला कर दिया. यह हमला बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हुआ. इस हमले में 5 जवानों के शहीद होने की खबर है एवं बस्तर के इकलौते विधायक भीमा मंडावी की भी मौत हो गई है.
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक नक्सलियों ने विधायक के काफिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. उस समय भीमा मंडावी बचेली से सभा कर नकुलनार आ रहे थे. घटना के बाद रायपुर में मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है जिसमें पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। वहीं राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि कांकेर में वोटिंग निर्धारित 11 तारीख को ही होगी.
मोदी और रमन ने दु:ख जताया
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दु:ख जताते हुए ट्वीट किया कि मेरी संवेदनाएं विधायक परिवार के साथ हैं. दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि हमने एक सच्चा जनसेवक खो दिया.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here