संविलयन की मांग को लेकर चंदूलाल चंद्राकर हास्पीटल एवं मेडीकल कालेज के कर्मियों का धरना

दुर्ग, आज छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति जन स्वास्थ कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में चंदूलाल मेडिकल कालेज के कर्मचारियों ने संविलयन और नियमितीकरण की मांग को लेकर दिन भर का धरना दिया, उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने चंदुलाल चंद्राकर मेडीकल कालेज का अधिग्रहण कर लिया है लेकिन पिछले 8-9 साल से मेडीकल कालेज में कार्यरत कर्मचारियों को लेने से इन्कार कर दिया है और पिछले माह अक्टूबर में 101 कर्मचारियों को काम से हटाने का फरमान जारी कर दिया है और लगभग 1000 नये पद

सृजित     करके नई नियुक्तियां करने की तैयारी में है।

स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग के समर्थन में जिला किसान संघ राजनादगांव से वीरेंद्र उके, हरिश्चन्द्र, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से भीमराव बागडे, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच से राजकुमार गुप्ता, जन स्वास्थ अभियान रायपुर से संगीता, एस यू सी आई कम्युनिस्ट से आत्मा साहू, हाउस लीज संघर्ष समिति से राजेन्द्र परगनिहा, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति से जयप्रकाश नायर, महिला मुक्ति मोर्चा से नीरा देहरिया, नगरीय निकाय जनवादी       सफाई कामगार यूनियन से संत्रीबाई,नीलकंठ,अनीता,रुचि,दीपा,सुमित,देवराज कलादास डहरिया सभी ने समर्थन जाहिर करते हुए 11 बजे से शाम 4 बजे तक धरने में बैठे रहे।
सभी वक्ताओं ने चंदू लाल हास्पीटल एवं मेडीकल कालेज के कर्मचारियों को नियमित करने की मांग का समर्थन किया, वक्ताओं ने मुख्यमंत्री पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से भेंट करने के लिये अनेक बार समय देने के लिये निवेदन किया गया किंतु उनके पास कर्मचारियों के लिये समय नहीं है, मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थमंत्री, राज्यपाल आदि से भी मिलने का समय देने के लिये आवेदन किए है मगर वहां से भी मिलने का समय नहीं मिला है, धरनारत कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कर्मचारी मुख्यमंत्री और राज्यपाल से गुहार लगाने के लिये पदयात्रा कर रायपुर जायेंगे।
आज 9 नवंबर के धरना में नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन सफाई कर्मी भी शामिल हुए,
कर्मचारी रैली के रूप में जिला कार्यालय जाकर डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से अलग अलग ज्ञापन दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here