लखनऊ 2 मई 2022, उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस के अनुसार रेत माफिया के एक संदिग्ध आरोपी को पकड़ने उसके घर पर गयी पुलिस की मारपीट से 22 साल की एक युवती की मौत हो गयी है, उसकी 18 साल की बहन भी गंभीर रूप से घायल है।

बताया जाता है कि एक रेत कारोबारी के घर उसे ढूंढते हुए पुलिस पहुंची किन्तु उसके न होने की स्थिति में परिजनों की पिटाई की गई जिसमें 22 वर्ष की इस युवती की मृत्यु हो गयी तथा छोटी बहन भी गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही पास पड़ोस के लोगो ने थानेदार के साथ गए एक हवलदार तथा एक सिपाही की पिटाई की , सिपाही नाली में गिर गया, असली जिम्मेदार थानेदार वहां से तुरंत फरार हो गया। गुस्साए गांव वालों को वहां पहुचे कलेक्टर और एस पी ने शांत किया और थानेदार को सस्पेंड कर दिया।

घटना की जांच की जा रही है तथा छानबीन के बाद वास्तविक अपराध के मुताबिक धाराओं पर प्रकरण दर्ज किए जाने का आश्वासन पुलिस अधिकारियों द्वारा दिया गया है।

समाजवादी पार्टी द्वारा तत्काल घटना का जिक्र करते हुए यूपी में कानून और व्यवस्था की इस बुरी स्थिति पर योगी सरकार पर सवाल उठाए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here