नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2022, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी प्रमुख नेताओं ने श्री यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
दूसरी ओर मुलायम_सिंह_यादव को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का पोलिट ब्यूरो ने भी समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता, मुलायम सिंह यादव के निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त किया है। तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह, सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष की एक महत्वपूर्ण हस्ती बनकर उभरे थे।

एक राजनीतिक नेता तथा मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों से संघर्ष करने में और धर्मनिरपेक्षता की हिफाजत करने में, पिछले तीन दशकों में बहुत भारी योगदान दिया था।

सी पी एम का मानना है कि वक्त के नाजुक मुकामों पर, धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एक व्यापक गठबंधन खड़ा करने में मुलायम सिंह ने सी पी आइ (एम) तथा वामपंथ के साथ घनिष्ठ रूप से जुडक़र काम किया था।

पोलिट ब्यूरो ने कहा कि वे अखिलेश यादव को तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों को और उनके समाजवादी पार्टी के साथियों को, अपनी हार्दिक संवेदनाएं देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here