रायपुर , 11 अक्टूबर 2022. प्रदेश में ईडी की रेड तथा कार्रवाही को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जाता है कि बिलासपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के निवास पर ईडी की टीम ने धमक दी है।

एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में ईडी ने छापामार करवाई की है। जिसमें एक आईएएस व कोयला कारोबारी के साथ प्रदेश की एक नामी महिला अफसर नाम भी सामने आ रहा है।

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सीएम भूपेश बघेल के खास सलाहकारों के ठिकानों पर रेट कार्रवाई को अंजाम दे रही। जिसमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू उनके पति जेपी मौर्य, सूर्यकांत तिवारी और कोल माइंस से जुड़े अफसरों का नाम शामिल है।

इनके नाम आ रहे सामने जिनको ईडी के छापों का सामना करना पड़ रहा है।

1- सीएमओ में उप सचिव सौम्या चौरसिया (दुर्ग)
2- सीए विजय मालू (देवेंद्र नगर, रायपुर)
3- रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू
4- अग्नि चंद्रशेखर (महासमुंद) और सूर्यकांत तिवारी का अनुपमनगर आवास (रायपुर)
5- खनन प्रमुख आईएएस जेपी मौर्या (रायपुर)
6.अमोलक सिंह भटिया शराब कारोबारी बिलासपुर

प्रदेश में सत्ता से जुड़े लोगों के घरों दफ्तरों पर अक्सर पड़ने वाले इन छापों को केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग बताते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अकसर सवालों के घेरे में लेते रहे हैं। किसी भी भाजपा समर्थक छवि वाले उद्योगपति व्यापारी या अधिकारी पर छापे न पड़ना इसी बात का प्रमाण बताया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here