संसद में अदाणी के खुलासे पर गतिरोध

नई दिल्ली, 2 फरवरी 2023 । विपक्ष ने संसद की नियमित कार्यवाही रोककर निवेशकों के हित में संसद में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा करने की मांग की है. महतवपूर्ण यह है कि नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के कक्ष में इस मामले को लेकर बैठक 13 विपक्षी पार्टियों ने की थी लेकिन बाद में चार पार्टियाँ इस मामले में चर्चा कराने की मांग से पीछे हट गई.

पीछे हटने वाली पार्टियाँ कौन कौन हैं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस के अलावा टीएमसी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, समाजवादी पार्टी, जनता दल यू और वाम दल इस मामले में बहस के पक्ष में हैं. विपक्षी दलों ने इस मामले में बहस को लेकर नोटिस दिया है यह नोटिस लोकसभा के साथ साथ राज्यसभा में भी दी गई है.
हालांकि सरकार के रुख को देखते हुए सभापति द्वारा संसद को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here