सीबीआई की कार्यवाही  अमानत में खयानत या धोखाधड़ी की शिकायत पर

सीबीआई दुर्ग के  कोठारी बंधुओं के यहां पहुँची है

ये दूसरे राज्य  पश्चिम बंगाल में हुई शिकायत का मामला है, जिसके आधार पर इनके यहां छापेमारी हुई है।
शेयर में करोड़ों की हेराफेरी के मामले पर दुर्ग के सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी, सीए श्रीपाल कोठारी, के खिलाफ 420, 467 ,468 ,471 ,406 ,120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया था ।
ये केस कोलकाता में दर्ज है ।
दर्ज प्रकरण के अनुसार 2005 में शिकायतकर्ता प्रकाश जायसवाल ने रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 40,000 शेयर खरीदे थे।
इन शेयर्स की वर्तमान कीमत लगभग 54 करोड है। सुरेश कोठारी सहित उनके भाइयों ने जयसवाल के शेयर्स को धोखे से अपने नाम कर लिया था इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई छानबीन के लिए दुर्ग पहुंची है। 2 दर्जन से अधिक सीबीआई के अधिकारियों ने कोठारी बंधुओं के घर पर कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here