जुलाई अगस्त का महीना उमस और नमी के कारण बीमारियों के फैलने का, ऐसे में चिकित्सा कर्मियों की हड़ताल से हालात बिगड़ेंगे.

स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रभावित होने का अंदेशा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ 22 एंव 23 जुलाई को अपनी लंबित 27प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं नियमितीकरण सहित 18 बिंदु के मांगों के लिए हड़ताल पर रहेगा
रायपुर, 19 जुलाई 2024. छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का 2 दिवसीय धरना, प्रदर्शन 22 एवं 23 जुलाई को रायपुर में किया जाना तय किया गया है. इसी सम्बन्ध में NHM कर्मियों के महासमुंद जिले के कर्मचारियों ने अपनी 27% वेतन वृद्धि एवं नियमितीकरण सहित 18 बिंदु मांग के संबंध में प्रदेश स्तरीय दो दिवस धरना प्रदर्शन आंदोलन 22 एवं 23 जुलाई को रायपुर में किये जाने के लिए दो दिवस आंदोलन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद को ज्ञापन दिया है.
स्वस्थ्य कर्मियों की प्रमुख मांगें हैं –
18 बिंदु माँगों में नियमितिकरण,लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, ग्रेड पे निर्धारण ,वेतन विसंगति निराकरण, सी आर व्यवस्था में सुधार ,चिकित्सा परिचर्या,अवकाश नियम में बदलाव,अनुकंपा नियुक्ति और अनुदान में राशि मे वृद्धि,सेवा पुस्तिका संधारण,तबादला व्यवस्था में नियमितता जैसी प्रमुख मांगें सम्मिलित हैं ।
महासमुंद कलेक्टर को ज्ञापन की कॉपी दिया गया इसी प्रकार डॉ पी कुंदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व डॉ बसंत माहेश्वरी सयुंक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक महसमुन्द को ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष रामगोपाल खूंटे ., अजुराम वर्मा, सहिता ध्रुव, तेजस राठौर, अनुपम मिश्रा, डॉ मधुराज देवांगन, डॉ सुजाता शुक्ला, उत्तम श्रीवास, डॉ विकास चौहान, प्रवीण नगदेवे,अर्चना तोमर, कोमल कुमार साहू, सुनील साहू, टेकलाल नायक, मोहन प्रधान, नेहा चंद्राकर, .कमलेश देवांगन, आदि उपस्थित थे ..