आईजेयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शारदा दत्त त्रिपाठी को श्रद्धांजलि
पंचकुला /हरियाणा 02 अगस्त 2024, स्टेट वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पी सी रथ तथा महासचिव विरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने केंद्रीय संगठन ” इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन” की 2,3,4 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शुरुआती बैठक में पंचकुला हरियाणा में भागीदारी की। बैठक के प्रारंभ में देश के विभिन्न राज्यों के दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें तेलंगाना के ख्यातिनाम इनाडु मीडिया समूह के रामो जी राव के साथ साथ रायपुर के फोटो जर्नलिस्ट शारदा दत्त त्रिपाठी को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यकारिणी में देश में पत्रकारों की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए नए कानूनों में पत्रकारों के लिए समाचार संकलन में आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की गई, नई श्रम संहिता में 1955 के श्रमजीवी पत्रकार कानून के विशेष प्रावधानों जैसे वेतन बोर्ड गठित करने के कानून को बदलने को आपत्तिजनक बताया गया, विभिन्न संगठनों को एकजुट करके केंद्र सरकार पर पत्रकार, मीडिया कर्मी हित में बदलाव किए जाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास करने पर सहमति हासिल की गई। कल 3अगस्त को हरियाणा सरकार के लोकनिर्माण मंत्री औपचारिक उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।