दिग्विजय शिक्षा, राधामोहन दास अग्रवाल गृह , चरणजीत सिंह चन्नी कृषि तथा कानून एवं कार्मिक मंत्रालय की समिति में बृजलाल जी को अध्यक्ष बनाया गया।
नई दिल्ली। मंत्रालयों से जुड़ी संसद की स्थाई समितियों का गठन किया गया है. कमेटी में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को भी शामिल किया गया है। उन्हें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खेल कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी के चेयरमैन दिग्विजय सिंह को बनाया गया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया है. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को शिक्षा मंत्रालय जबकि चरणजीत सिंह चन्नी को कृषि मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. गृह मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल जबकि कानून और कार्मिक मंत्रालय से जुड़ी समिति का अध्यक्ष बृजलाल को बनाया गया है.
अनुराग ठाकुर को कोयला और खनन मंत्रालय जबकि निशिकांत दुबे को महत्वपूर्ण संचार और आईटी मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. टीएमसी और डीएमके के खाते में 2 -2 समितियों की अध्यक्षता गयी है जबकि जेडीयू और सपा के खाते में एक एक समिति की अध्यक्षता दी गई है. राहुल गांधी को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया है, इस समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह होंगे.