रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 10 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें दो जिलों कलेक्टर भी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार रवि मित्तल को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्त बनाया गया है। सूजरपुर कलेक्टर रोहित व्यास का जशपुर तबादला कर दिया गया है, उन्हें सीएम के गृह जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव की जगह डॉ0 रवि मित्तल को नया आयुक्त बनाया गया है। सरकार बदलने के बाद IPS दीपांशु काबरा की जगह IPS मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क की कमान सौंपी गई थी। 2018 में जब भाजपा की सरकार सत्ता से बाहर हुई थी तब राजेश सुकुमार टोप्पो सीपीआर रहे। यानी अब एक लंबे अरसे के बाद जनसंपर्क की कमान IAS के हाथों में सौंप दी गई।
रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस हैं। कलेक्टर के तौर पर जशपुर उनका पहला जिला था। वे करीब दो साल से जशपुर में पोस्टेड थे। रवि साफ्ट स्पोकन, बैलेंस और रिजल्ट देने वाले आईएएस माने जाते हैं।
उन्हें कांग्रेस शासन काल में जशपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया था। मगर निर्विवाद छबि के होने की वजह से नई सरकार बनने के बाद भी उन्हें वहां कंटिन्यू करना बेहतर समझा गया। चूकि जशपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह जिला है, इसलिए रवि मित्तल की वर्किंग से वे वाकिफ थे।
रवि मित्तल के साथ खास बात यह है कि वे एमबीबीएस हैं और मेडिकल साइंस सब्जेक्ट से यूपीएससी क्लियर करके आईएएस चुने गए। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। इस समय वे बंगलुरू में पीजी कर रही हैं। रवि मित्तल के माता-पिता, भाई और बहन भी डॉक्टर हैं।
रवि मित्तल उत्तरप्रदेश के बिजनौर के हैं किंतु दिल्ली में उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई है। रवि मित्तल छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के आईएएस है। एमबीबीएस करने के बाद अपने प्रथम प्रयास में ही 61वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी क्रैक किया है।रवि मित्तल छत्तीसगढ़ कैडर के 2016 बैच के आईएएस हैं। वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर नामक छोटे से कस्बे के कटारमल मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 13 जून 1993 को हुआ है। रवि मित्तल के पिता केसी मित्तल प्रसिद्ध चिकित्सक हैं।
रवि मित्तल ने चांदपुर के फादर्सन पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई उन्होंने जिले के बाहर रहकर की है। हायर सेकेंडरी के बाद उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस की परीक्षा पास की। एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में ही यूपीएससी की परीक्षा में रवि मित्तल शामिल हुए। बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर रवि ने यूपीएससी की तैयारी की।। और यूपीएससी के अपने पहले ही अटेम्प्ट में 61वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी क्रैक किया और आईएएस बने।
रवि मित्तल ने 29 अगस्त 2016 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। वे जशपुर जिले के बगीचा में एसडीएम रहें। राजधानी रायपुर के जिला पंचायत सीईओ रहे। वर्तमान में जशपुर जिले के कलेक्टर है जहां से उन्हें जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है।