अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से हुआ कार्यक्रम
रायपुर 28 नवंबर 2024, आज जब देश में विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के बारे में देश के नागरिकों में अपेक्षाएं बढ़ती जा रही है ऐसी स्थिति में संविधान दिवस के दिन ऐसा अवसर होता है जब इन बातों पर आम नागरिकों के बीच संविधान के बारे में ज्यादा चर्चा होती है। अमलीडीह कॉलेज में आज इस विषय पर कार्यक्रम रखा गया था।
“देश के संविधान की जानकारी हर नागरिक के लिए आवश्यक है ” उपरोक्त उदगार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये गए. नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ प्रीता लाल ने विषय पर प्रकाश डालते हुए संविधान की मूलभूत जानकारी दी । डॉक्टर भूपेंद्र वर्मा ने संविधान की उद्देश्यिका का वाचन करते हुए सभी छात्रों और अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई ।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें संविधान से संबंधित बातें पूछी गई ।इस कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। छात्र छात्राओं में नंद किशोर साहू ,नेहा साहू, नागेश्वर साहू ,मधु साहू, कोमल साहू, दामिनी साहू, तुषार जसवानी , साधना साहू और मीनाक्षी साहू ने सही जवाब देकर पुरस्कार भी प्राप्त किया । डॉ अनुरोध बानोदे ने कार्यक्रम के अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संविधान को देश के धर्म का दर्जा देते हुए संविधान के अध्ययन की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ हेमंत सिरमौर, कुमारी अदिति ,कुमारी यामिनी ,श्री राघवेंद्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।