रायपुर, 3 जनवरी 2025। महंगी नई कारों के मालिकों को आकर्षक मासिक किराए में गाड़ी लगाने का लालच देने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जगमोहन सिंह मशराम किराए पर लगाने के लिए गाड़ियां ले कर बेच देता था तथा किराए का भुगतान भी बन्द कर देता था, वाहन मालिकों का फोन नही उठाता था तथा उनसे मिलने से बचता था। ऐसे में कई वाहन मालिकों ने महीनों उसका चक्कर लगाने के बाद वाहन तथा किराया न मिलने पर पुलिस में शिकायत करके अपराध दर्ज कराया था। नई महंगी कारों को अच्छे किराए का लालच दे कर वह वाहन स्वामियों से गाड़ियां ले लेता था और कुछ माह किराया दे कर फिर देना बन्द करके गाड़ियों को बेच देता था या गिरवी रख देता था। सिविल लाईन थाने की पुलिस ने शिकायतों के बाद एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट की मदद से मामले की छानबीन की। आरोपी की पतासाजी करके उसे पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 5 नग कारें तथा उसकी निशानदेही से बेची तथा गिरवी रखी गई 23 महंगी कारों को जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक संत रविदास वार्ड, किसान राइस मिल के पास, भाटापारा जिला बलौदाबाजार के स्थाई निवासी जगमोहन सिंह मशराम से इस तरह करीब 2 करोड़ 2 लाख रु मूल्य के वाहन बरामद किए गए।
इसके पहले पुलिस ने FIR अपराध क्रमांक 637/2024 कायम करते हुए BNS 2023 की धारा 318(4), 316के तहत केस दर्ज किया था। छानबीन और तलाश के बाद आरोपी जगमोहन सिंह मशराम उम्र 38 वर्ष वर्तमान निवासी मकान नंबर 52, ब्लाक 04, बोरिया खुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना मुजगहन रायपुर की गिरफ्तारी की गई तथा उसके कब्जे से 5 कारें तथा उसकी निशानदेही पर बेची तथा गिरवी रखी गई 23 कारे बरामद करके जब्त की गई।