पी सी रथ की रिपोर्ट
रायपुर, नामांकन के आखरी दिन दोनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों तथा आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा भी कई प्रत्याशियों ने महापौर तथा पार्षद पदों के लिए ताल ठोक दिया है।
भाजपा से श्रीमती मीनल चौबे और कांग्रेस से दीप्ति दुबे के अलावा आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी महापौर पद के लिए मैदान में हैं इनके अलावा निवर्तमान महापौर एजाज़ ढेबर की पत्नी ने भी महापौर पद के लिए नामांकन करके उम्मीदवारी का दावा कर दिया है।
इसी तरह से विभिन्न वार्डो में दोनों प्रमुख दलों के घोषित प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद बंटी होरा, आकाश तिवारी जैसे कई स्थानीय सुपरिचित नेताओं ने नामांकन करके अपना दांव चला है।
यही स्थिति कमोबेश प्रदेश के अन्य जिलों में जारी है। सुकमा जैसे दूरस्थ जिलों में तो भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के नजदीकी रिश्तेदार सहित 18 पदाधिकारी सदस्य इस्तीफा दे चुके है। कांकेर ,बालोद, राजनांदगांव, बिलासपुर में भी विरोध के स्वर मुखर है।