छत्तीसगढ़ के बीजापुर , सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर जिलों के 19 नक्सलियों ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण
रायपुर, 13 फरवरी 2025 छत्तीसगढ़ के 19 नक्सलियों ने आज दिनांक 13.02.2025 को भद्रादि कोठा गुड़ेम जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है।
प्रतिबंधित सी पी आई माओवादी पार्टी के इन (19) सदस्यों का आत्मसमर्पण सीमा वर्ती क्षेत्र में शांति के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा तथा कांकेर जिले के मूल निवासी बताए जाने वाले इन नक्सलियों ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आज दिनांक 13.02. 2025 को तेलंगाना भद्रादि कोठा गुंडेम जिला पुलिस के समक्ष प्रतिबंधित सीपीआई-माओवादी पार्टी के 19 सदस्यों का आत्मसमर्पण किया गया। पुलिस तथा फोर्स के बढ़ते दबाव तथा बड़े मुठभेड़ों के बाद शांति के लिए बने माहौल तथा आदिवासी लोगों के विकास और कल्याण के लिए भद्राद्री कोठागुडेम जिला पुलिस और 81बीएन 141 बीएन सीआरपीएफ अधिकारियों की गतिविधियों और ऑपरेशन कार्यक्रम के माध्यम से आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को दिखाया गया। शांति के लिए समर्थन की नीतियों के बारे में जानने के बाद माओवादियों ने आज जिला एसपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों का विवरण:
1. नरोती मनीष उर्फ लोकेश उर्फ आकाश, निवासी। देव गांव, एडका थाना, कांकेर जिला, (डीवीसीएम, कृषि दल दक्षिण बस्तर डीवीसी के सदस्य)
2. मदीवी नंदा, 25 वर्ष, निवासी, जिलेरू गांव, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (पीपीसीएम, पीएलजीए प्रथम बीएन के सदस्य)
3. मदीवी हांडा, 36 वर्ष। आर/ओ. हेरोली गांव, अरनपुर थाना, दंतेवाड़ा जिला, (पीपीसीएम, पीएलजीए प्रथम बीएन के सदस्य)
4. मदिवी पोदामु, पुत्री गंगा, उम्र 25 वर्ष, निवासी। रसापल्ली गांव, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (पीएम, पीएलजीए प्रथम बीएन सदस्य)
5. मदकम देवा पुत्र सुक्कड़ा 35 वर्ष, निवासी। पुट्टपाडु गांव, सुकमा जिला, (निम्मलगुडेम, आरपीसी मिलिशिया कमांडर)
6. कलुमा ऐता पुत्र. धूला, 40 वर्ष, निवासी। पुट्टपाडु गांव, सुकमा जिला, (निम्मलगुडेम, आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)
7. पोडियम सुम्मैया पुत्र। चिन्नब्बी, 45 वर्ष। आर/0, उदतमल्ला, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (कंडाला आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)
8. पोडियम नागेश पुत्र लच्छा, 35 वर्ष। आर/ओ. उदतमल्ला गांव, सामेद थाना, बीजापुर जिला, (कंछल आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)
9. सोदी हरजन पुत्र पोट्टी, उम्र 45 वर्ष, निवासी/0। उदतमल्ला गांव, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (कंडाला आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)।
10. पोडियम अदुमा पुत्र इदुमा, उम्र 45 वर्ष, निवासी। उदतमल्ला, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (कंडाला आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)
11. मदकम उंगा पुत्र लक्का, 30 वर्ष। आर/ओ. उदतमल्ला गांव, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (कंडाला आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)
12. कुंजम मासा पुत्र उंगा, उम्र 45 वर्ष, निवासी। उदतमल्ला गांव, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (कंचला आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)
13. मिरगाम सुक्कैया, 28 वर्ष, निवासी। गोट पल्ली, मिलिपिया, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (गोट पल्ली आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)
14. मदिवी इदुमय्या, 30 वर्ष, निवासी। बत्तीगुडेम, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (कोंडापल्ली आरपीसी कूरियर)
15. साल्वम वेंकट, 27 सीनियर आर/0। पलागुडेम, पामेड़ थाना, बीजापुर जिला, (पलागुडेम आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)
16. सेल्वम शंकर, 29 वर्ष, आर/डी। पलागुडेम, पामेदी थाना, बीजापुर जिला, (पलागुडेम आरपीसी मिलिशिया के सदस्य)
17. मदिवी, पुत्र अदामा के लिए। 45 वर्ष, निवासी. ताड़मेटला गांव, चिंतागुप्पा थाना, सुकमा जिला, (ताड़मेटला आरपीसी समिति सदस्य)
18. दिद्दो सुला, 50 वर्ष, पुत्र देवा निवासी। ताड़मेटला गांव, चिंतागुप्पा थाना, सुकमा जिला, (ताड़मेटला आरपीसी डीएकेएमएस के सदस्य)
19. सोडी इडुमा, निवासी। कोमाटीपल्ली गांव, टेरम थाना, बीजापुर जिला, (कोमाटीपल्ली आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य), छत्तीसगढ़ राज्य,
जिला पुलिस के निर्देशन में चारला में गुमनाम एवं आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के परिवारों के साथ आयोजित आध्यात्मिक पुनर्मिलन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेना चाहिए और परिवार के सदस्यों के साथ रहना चाहिए। उस कार्यक्रम में (22) माओवादियों ने जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
उपर्युक्त माओवादी सदस्यों ने यह महसूस करने के बाद पार्टी छोड़ दी और आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया कि प्रतिबंधित सीपी) माओवादी पार्टी ने आदिवासी लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता और विश्वास खो दिया है, साथ ही पुराने सिद्धांतों के साथ, जबरन वसूली के उद्देश्य से काम कर रही है, एजेंसी क्षेत्र के विकास में बाधा डाल रही है और निर्दोष आदिवासी लोगों को यह सोचकर आतंकित कर रही है कि अगर एजेंसी क्षेत्र विकसित हुआ तो वे जीवित नहीं रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक भद्रादि कोठागुडम की अपील
हम पार्टी के उन सदस्यों से अनुरोध करते हैं जो आत्मसमर्पण करना चाहते हैं और सामान्य जीवन जीना चाहते हैं, वे अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से निकटतम पुलिस स्टेशन या जिला अधिकारियों से संपर्क करें। जिला पुलिस हमेशा आत्मसमर्पण करने वाले कर्मियों को आजीविका और पुनर्वास प्रदान करने के लिए सरकार से सभी प्रकार के मुआवजे को सुरक्षित करने का प्रयास करती है।
पुलिस ने मीडिया के समक्ष आत्मसमर्पित नक्सलियों को पेश करते समय उनकी बाकायदा समारोह पूर्वक लाईन परेड कराई जिससे सफेद टी शर्ट में उन्हें अलग से पहचाना जा सके । प्रेस कांफ्रेंस में उन्हें माइक पर बोलने का अवसर भी दिया।