सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर देशभक्ति का माहौल

रायपुर . एक तरफ स्वतंत्रता दिवस को मनाने की  अलग अलग तैयारियां शासकीय और शैक्षणिक संस्थाओं में चल रही थी वहीँ प्रसिद्ध सूफी धार्मिक केंद्र दरगाह अजमेर शरीफ में तिरंगे का रंग बिखरा था .  14 अगस्त को अजमेर स्थित विश्वविख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर उस समय देशभक्ति का माहौल हो गया, जब सैकड़ों पर्दानशीन मुस्लिम बालिकाओं के साथ तिरंगा  रैली निकाली गई। यह रैली ख्वाजा साहब की दरगाह के मुख्य द्वार से शुरू होकर धानमंडी तक पहुंची। रैली में शामिल सभी लोगों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थे और वह पूरे जोश के साथ देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। रैली के आयोजकों ने दरगाह में जियारत के लिए आने वाले जायरीन से  भी तिरंगा झंडे लगाए।

दरगाह क्षेत्र का पूरा माहौल देश भक्ति पूर्ण हो गया। कार्यक्रम के संयोजक नवाब हिदायतउल्ला ने बताया कि रैली में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश गौरा, एडीएम सिटी अशोक कुमार योगी, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कासलीवाल, गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फीकार चिश्ती, मंसूरी समाज के उपाध्यक्ष हाफिज इलियास मंसूरी, इदारा दावतुल हक संस्था के प्रमुख मौलाना अय्यूब कासमी, पत्रकार आरिफ कुरैशी, आरिफ हुसैन, रज्जाक भाटी, जोधा टेकचंदानी, असलम खंडेला, सैय्यद कुतुब चिश्ती, सुकेश कांकरिया, शेख बादशाह, मोहम्मद आजाद आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here