बेमेतरा के कलेक्टर बदले, कावरे को संचालन कोष एवं लेखा बनाया

रायपुर (इंडिया न्यूज रूम) छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की गई हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर से जारी आदेश अनुसार मुकेश कुमार, विशेष सचिव उद्यानिकी एवं कृषि विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव ग्रामद्योग विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक आदिम जाति कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. नीरज कुमार बंसोड,़ संचालक, आदिम जाति कल्याण तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम और वक्फ सर्वे आयुक्त को संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर पदस्थ किया गया है. नीरज कुमार बंसोड़ द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के असंवर्गीय पद को राज्य शासन भारतीय प्रशासनिक सेवा(वेतन) नियमावली 2016 के नियम-12 के तहत प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है.

इसी प्रकार शिखा राजपूत तिवारी, संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त बेमेतरा जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है. महादेव कावरे, कलेक्टर बेमेतरा को संचालक कोष, लेखा एवं पेेंशन के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री कावरे के पदभार ग्रहण करने के दिनांक से शारदा वर्मा संयुक्त सचिव वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार, संचालक बजट एवं संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन केवल संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी. शेष प्रभार यथावत रहेगा.

विनीत नंदनवार उप सचिव वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, संस्थागत वित्त को अपर कलेक्टर रायपुर,  ऋचा प्रकाश चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है.

प्रभात मलिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, संस्थागत वित्त का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. इसके अलावा एक अन्य आदेश में नम्रता गांधी उप सचिव मंत्रालय को उप सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है.

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पदस्थापनाएं

राज्य शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उनकी नवीन पदस्थापनाएं की गई हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर से जारी आदेश अनुसार चंदन संजय त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़ को अपर संचालक उच्च शिक्षा संचालनालय पदस्थ किया गया है. आशुतोष पाण्डेय अपर कलेक्टर रायपुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा और नूतन कुमार कंवर संयुक्त कलेक्टर दंतेवाड़ा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा पदस्थ किया गया है.

इस विभाग के 29 जून 2019 के आदेश में दीपक कुमार अग्रवाल अपर कलेक्टर रायपुर का स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर किया गया था. शासन द्वारा इस स्थानांतरण आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here