जंगल सफारी रायपुर में पहुंची मादा वन भैंस

रायपुर. प्रदेश में राजकीय पशु घोषित वन भैंसे की प्रजाति में बाहरी पालतू भैसों के मिलने जुलने के कारण नस्ल शुद्धता की समस्या खड़ी हो गयी थी। लाखों रुपये खर्च करके अनुसंधान संस्थान करनाल (पंजाब) से मूल वनभैंसे का क्लोन तैयार करके 23 अगस्त को ये मादा वनभैस जंगल सफारी पहुँची. अब इसे अनुसंधान शाखा में चिकित्सकों की देख रेख में रखा गया है। पर्यटकों के पहुँच से अलग रख कर नर वनभैंसे के साथ शीघ्र ही ब्रीडिंग कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। वन अनुविभागीय अधिकारी SDO विनोद ठाकुर के अनुसार अभी दर्शकों को इसे दिखाने की इजाजत नही है।

संरक्षण और संवर्धन के इन विशेष प्रयासों से उम्मीद है कि प्रदेश में वैन भैसों की वंश वृद्धि की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here