रायपुर 7 सितंबर 2019. ( इंडियान्यूज रूम ) तबादले का ये आदेश इस बार शायद कुछ राहत ले कर आया है अधिकारियों के अतिरिक्त कार्यो को नए अधिकारियो में समायोजित किया गया है , राज्य सरकार में  IAS सोनमणी बोरा की मंत्रालय में वापसी हो गई है. 1999 बैच के IAS सोनमणी वोरा को सचिव उच्च शिक्षा के साथ साथ सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का प्रभार सौंपा गया है.

सोनमणि बोरा हायर स्टडी के लिए विदेश गये थे. पिछले महीने ही वो स्टडी टूर से वापस लौटे थे. उनकी वापसी के बाद पदस्थापना का इंतजार था. बीते सरकार में वे कई प्रभावशाली पदों पर रहे थे.

वहीं रेणु पिल्लै को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. 1991 बैच की आईएएस रेणु पिल्ले के पास अब प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का चार्ज रहेगा.

वहीं अविनाश चंपावत को सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है. 2003 बैच के IAS  अविनाश चंपावत के पास अब सिर्फ जल संसाधन विभाग का चार्ज रहेगा.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here