जल्द ही पांच लाइन की गर्डर तीन जगहों पर लगाए जाएंगे,

महासमुंद 13.09.19( इंडिया न्यूज रूम )  ओवर ब्रिज निर्माण के तहत आने वाले दिनों में रेलवे भाग में पांच लाइन की गर्डर तीन जगहों पर लगाए जाएंगे. तुमगांव की ओर रेलवे लाइन के समीप रेलवे भाग में पीयर क्रमांक 2 में पाईल नींव का कार्य पूरा हो चुका है ओर पाईल नींव के उपरांत पाईल केप निर्माण के लिए तीन मीटर की गहराई में नींव खुदाई का कार्य किया जाना है.गुरूवार को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर  ने सेतु विभाग के एसडीओ एलडी महाजन से ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते हुए निर्माण में तेजी लाने की बात कही. एसडीओ श्री महाजन ने बताया कि पिछले दिनों सेतु विभाग के कार्यपालन अभियंता ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है. श्री महाजन ने विधायक श्री चंद्राकर को बताया कि तुमगांव की ओर रेलवे लाइन के समीप रेलवे भाग में पीयर क्रमांक 2 में पाईल नींव का कार्य पूरा हो चुका है ओर पाईल नींव के उपरांत पाईल केप निर्माण के लिए तीन मीटर की गहराई में नींव खुदाई का कार्य किया जाना है. पाईल नींव के समीप स्थित मनोज कुमार निकल्स के नाम से पंजीयन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

तुमगांव की ओर पीयर क्रं 1 व 2 में पाईल नींव का कार्य भी पूरा हो चुका है और पीयर क्रं 2 में भी पाईल केप के लिए खुदाई की जानी है. पीयर क्र 2 के समीप स्थित मकान के अधिग्रहण के लिए कार्रवाही राजस्व विभाग में प्रक्रियाधीन है. इसी तरह पीयर क्र 3 से पीयर क्र 9 तक कुछ मकानों का पंजीयन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में रेलवे भाग में पांच लाइन की गर्डर तीन जगहों पर लगाए जाएंगे. इस काम में करीब छह महीने लग जाएंगे.

जिनका भू अर्जन शेष है   –  एसडीओ ने बताया कि दीपक, दुर्गा पोद्दार पिता भूषण पोद्दार, संतोष यादव पिता मन्नूलाल यादव, राजेंद्र नंदागौरी पिता मनीराम नंदागौरी, किशनलाल सोना पिता स्व चतुरदयाल सोना, प्रकाश सोनी पिता सीताराम सोनी, देवसिर बाई ध्रुव पति स्व फेरहा सिंह ध्रुव, मीलीबाई सेन पति कार्तिकराम सेन, धीरज, निखिल, शुभम पिता सुभाषचंद्र चोपड़ा, राजू स्वाई, रामकुमार स्वाई पिता सीमांचल स्वाई, सौरभ बग्गा पिता हरबंश बग्गा, कुंदनलाल, मोहनलाल, मदनलाल वल्द तोरनलाल, बिसनीबाई ठाकरे पति मारूतीलाल ठाकरे, दाउलाल देवांगन पिता गौरसिंह, माधव लाल सोनी पिता पुनाराम, तुलसी बेलदार पति राज बेलदार, चैती बाई पति लखन, जीवराखन पिता ठाकुरराम बेलदार, हरिराम पिता हीरासिंह बेलदार व सानो पति जरहू का भू अर्जन शेष है.

रजिस्ट्री जल्द हो सकती है–  जबकि तीस प्रतिशत कटौती के अनुसार 6 भूस्वामी राधा शर्मा, ताराचंद राठी, शंकरलाल सोनी, मधुसूदन सोनी पिता पुनाराम सोनी एवं मंजू वल्द मनराखन सोनी, समारू, मोतीराम, श्यामलाल व यशोदा बाई वगैरह तथा तुकाराम, पुनीतराम, पीलाराम व रामखिलावन वगैरह की रजिस्ट्री जल्द हो सकती है. जिस पर विधायक श्री चंद्राकर ने ओवर ब्रिज निर्माण में तेजी लाने की बात कही.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here