अंधविश्वास के खिलाफ वैज्ञानिक सोच

रायपुर . विज्ञान और वैज्ञानिक नजरिये के बीच गहरा संबंध होता है. लेकिन हमारे देश और समाज में एक अजीब विरोधाभास दिखाई दे रहा है. एक तरफ विज्ञान और टेक्नोलॉजी की उपलब्धियो का तेजी से प्रसार हो रहा है तो वही दूसरी तरफ जनमानस मे वैज्ञानिक नजरिये के बजाय अंधविश्वास, पाखंड, कट्टरपंथ, पोंगापंथ, रूढ़ीजन्य मान्यताए पाव पसार रही हैं. इसी कड़ी मे दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 20.09.19 से 21.9.2019 तक   किया जा रहा है.

ग्राम – ढेठा, ( दरबा ) में प्रतिदिन प्रातः 9:00 से संध्या 5:00 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता – महछिन्द्रानाथ मुंडे मुम्बई तथा  गजेंद्र सूरकार वर्धा रहेंगे .

छत्तीसगढ तर्कशील परिषद् एवं तथागत संदेश परिवार इसका आयोजक है जिसमे सम्पर्क सूत्र  ई. शिव टण्डन डॉ. नरेश साहू, एड. रामकृष्ण जांगड़े, सुनिल गणवीर, दिलीप रगासे , डॉ संतोष बंजारे, एल. पी. बनर्जी, मिथुन कुमार, विजय टण्डन, विजय शेंन्डे, राजकुमार जांगडे से मोबा  7693008661,8871981440 पर संपर्क कर सकते हैं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here