आज तेजिंदर पर केंद्रित कार्यक्रम रायपुर में

रायपुर . राजधानी रायपुर में “तेजिन्दर का समय और कथा-सरोकार” विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में साहित्य प्रेमी जाने-माने रचनाकारों को राजधानी में सुन सकेंगे. 29 सितंबर, रविवार को अपरान्ह 3:30 बजे इसका शुभारंभ वृन्दावन सभागार में होगा.
­
निरन्तर पहल साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष समीर दीवान के मुताबिक़ संस्कृति विभाग के सहयोग से यह संगोष्ठी आयोजित है. अपनी संवेदनात्मक लेखन शैली के लिए जाने गए रायपुर के प्रसिद्ध उपन्यासकार तेजिन्दर की स्मृति में कार्यकम के तीन सत्र होंगे. पहला सत्र सृजन यात्रा तेजिन्दर के उपन्यासों पर केंद्रित होगा. इसमें समालोचक – जयप्रकाश,
दुर्ग, मधु बी जोशी- अनुवादक एवं संपादक, नई दिल्ली सहित बिलासपुर से कथाकार सतीश जायसवाल विचार व्यक्त करेंगे. मुख्य अतिथि ललित सुरजन होंगे. जबकि सत्र की अध्यक्षता कहानीकार- शशांक,भोपाल करेंगे.

दूसरा सत्र – संस्मरण तेजिन्दर की दुनिया है. इसमें मुख्य वक्ता कहानीकार- जया जादवानी, कवि-डॉ.आलोक वर्मा,
कवयित्री – डॉ. शीला गोयल,नाट्य निर्देशक – मिर्ज़ा मसूद, पूर्व उद्घोषक मुम्बई – कमल शर्मा, कवि,नई दिल्ली विजय शंकर और पूर्व उद्घोषक लालराम कुमार होंगे. सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. सुशील त्रिवेदी होंगे. सत्र  की अध्यक्षता करेंगे लीलाधर मंडलोई- कवि, नई दिल्ली.

समापन सत्र की ख़ासियत कहानी की प्रस्तुति एवं कविता पोस्टर प्रदर्शनी रहेगी. कहानी के अंश का मंचन- राजकमल नायक के निर्देशन में किया जाएगा. कहानी पाठ भी होगा. कुँवर रवींद्र और अरुण कठोते द्वारा तैयार कविताओं के पोस्टर भी प्रदर्शनी आकर्षण रहेंगे. रमेश नैयर,इस सत्र में मुख्य अतिथि होंगे और अध्यक्षता करेंगे प्रभु जोशी- चित्रकार, इंदौर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here