चक्रवाती तूफान ‘क्यार’ ने दी दस्तक, इन राज्यों में भारी बारिश का खतरा
मध्य अरब सागर पर सुपर चक्रवाती तूफान #Kyarr अब 30 अक्टूबर तक पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि पूर्वी मध्य अरब सागर पर सुपर चक्रवाती तूफान #Kyarr अब 30 अक्टूबर तक पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा. इसके बाद पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर फिर से बढ़ेगा और 3 दिनों के दौरान दक्षिण ओमान-यमन के तटों से अदन की खाड़ी की ओर बढ़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि चक्रवात Kyarr 29 अक्टूबर की सुबह तक सुपर चक्रवाती तूफान की तीव्रता बनाए रखेगा और उसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होगा.

ANI
✔@ANI

India Meteorological Department (IMD): Super cyclonic storm #Kyarr over east central Arabian Sea will move west northwest till 30th October, re-curve west southwest thereafter and move towards Gulf of Aden off south Oman-Yemen coasts during 3 days.
Kyarr Cyclonic Storm:

2007 में सुपर साइक्लोन गोनू के बाद उत्तरी हिंद महासागर में विकसित होने वाला Kyarr नौवां सुपर साइक्लोन है. गोनू ने ओमान में 150 किमी / घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं के साथ लैंडफॉल बनाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here