प्रशासकीय नियंत्रण की दृष्टि से किए गए महत्वपूर्ण बदलाव

रायपुर, 13नवंबर2019(इंडिया न्यूज रूम) शिक्षा विभाग की प्रशासनिक पकड़ मैदानी स्टाफ पर मजबूत करने और दिन प्रतिदिन के जरूरी कार्यों के निपटान के लिए अधिकारों का विकेंद्रीकरण करके व्यवस्था पुख्ता बनाने की चेष्टा की गई है. छत्तीसगढ़ सरकार की इस नई व्यवस्था में उम्मीद की जा रही है कि मैदानी शिक्षकीय कार्यों को निपटाने की गति तेज होगी तथा कर्मचारियों का असंतोष कम होगा.

img20191113_10562854

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here