पिथौरा के बुंदेली के जंगल में मशरूम तोड़ने गये दो युवकों को  हाथियों ने खदेड़ा था

 महासमुन्द.  जंगल में मशरूम तोड़ने गये दो युवकों को जंगली हाथियों ने खदेड़ा दिया. इस घटना में  पिथौरा वन परिक्षेत्र के बुंदेली जंगलों  में  जंगली हाथियों ने एक युवक को रौंद कर मार डाला है. वहीं दूसरा युवक जंगल से भागकर गांव पहुंच गया था. इसी क्षेत्र में तीन महीने से जंगली हाथियों के रहने से ग्रामीणों में  दहशत का माहौल बना हुआ है.

पिथौरा वनपरिक्षेत्र के बुन्देली, गोपालपुर, लक्ष्मीपुर, गिरना, सुखीपाली और  भुरकोनी  के रिहायशी इलाके में जंगली हाथियों के आने से क्षेत्रवासी दहशत में हैं. अब तक जंगली हाथियों के हमले से क्षेत्र में चार से पांच जाने जा चुकी है, लेकिन पिथौरा वन विभाग हमेशा की तरह  गहरी नींद में सोया हुआ  है.

जंगली हाथियों द्वारा क्षेत्र के किसानों की फसलों को भी लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इतना ही नहीं वन विभाग पिथौरा के अधिकारी व कर्मचारी जंगलो में सर्चिंग नहीं करने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को आगाह नहीं किया जा रहा है , जिसकी वजह से युवक की दर्दनाक मौत हुई है. अगर वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों की उपस्थिति वाले जंगल में जाने से रोकते तो शायद युवक की जान बच सकती थी.

आपको बता दें पिथौरा वन परिक्षेत्र में आने वाले इन गांवों में हिंसक वन्य प्राणियों के हमलों  से अब तक एक दर्जन से भी ज्यादा मौते हो चुकी है. वन विभाग के पास जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए मिला लोहे का पिंजड़ा भी उपयोग के बिना कबाड़ का रूप लेता जा रहा है.मानव और हाथियों के इस संघर्ष में निरीह ग्रामीणों की मौत से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here