रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय अर्थात मेकाहारा की व्यथा आए दिन सुनाई देती रहती है इस सबसे बड़े अस्पताल में सिर्फ छत्तीसगढ़ के ही नहीं बल्कि राज्य के सीमावर्ती राज्यों से भी काफी संख्या में इलाज कराने लोग आते हैं। इस बार बदहाली का मामला नहीं बल्कि अस्पताल में कार्यरत स्टाफ और अधीक्षक के बीच विवाद होने की खबर प्रकाश में आई है। सरकारी हॉस्पिटल मेकाहारा अधीक्षक और स्टाफ नर्स के बीच जमकर विवाद हुआ। अस्पताल की स्टाफ नर्स अधीक्षक डा. विनीत जैन के व्यवहार से नाराज थीं। हालांकि बाद में अधीक्षक ने स्टाफ नर्स से माफी मांगकर मामला शांत किया। स्टाफ नर्सो के अनुसार सुबह राउंड के दौरान एक मरीज के इलाज पर पहले तो अधीक्षक खुश हुए। फिर बातचीत के दौरान अभद्रता कर बैठे।
नाराज नर्सो ने की शिकायत तो अधीक्षक ने मांगी माफी :–
नाराज नर्सों ने शिकायत का मन बनाया तो अधीक्षक ने माफी मांग ली। इस दौरान माना के कोविड-19 अस्पताल से ड्यूटी कर वापस लौटे नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी का भी मुद्दा उठा। नर्सों की मांग थी कि 6 स्टाफ की ड्यूटी माना के कोविड अस्पताल में लगाई गईं थी लेकिन उन्हें बिना क्वारंटीन किए मेकाहारा में ड्यूटी करवाई जा रही है। जो अन्य स्टाफ के साथ मरीजों के लिए भी खतरनाक है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इस मामले में अधिकारियों से बात करेंगे

– टीएस सिंहदेव (स्वास्थ मंत्री छत्तीसगढ़ शासन )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here