गरीब किसानों को सरकार से फिर मिला छलावा – बादल सरोज

सरकार ने रियायती दरों पर बीज वितरण की योजनाओं को बंद करनें की घोषणा की ही

भोपाल, एक तरफ उपचुनाव वाली सीटों पर धड़ाधड़ घोषणाओं के का बाजार मध्यप्रदेश में सजा है दूसरी तरफ दलित – आदिवासी किसानो को 75%अनुदान पर प्रदाय किये जाने वाले बीज की योजनायें ‘सूरजधारा’ एवं ‘अन्नपूर्णा’ स्थगित कर दी गई है |
इन योजनाओं से अनुसूचित जाति व जनजाति के कृषकों को 1500 रूपये तक का अनुदान मिल जाता था। मतलब कि गेंहू का एक बोरी बीज 40 किलो बाजार से खरीदने पर 1200रू में मिलता है वह इन योजनाओ से सिर्फ 300 रू में मिल जाता था | किसान नेता बादल सरोज का आरोप है कि सरकार इन किसान विरोधी कदमों से अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों को और कमजोर कर रही है।