file photo

रायपुर। ग्राम पंचायत अंतर्गत कमल पारा ग्राम सकरी, थाना विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिला था। इस कारण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व में गुरुघासीदास मंदिर, पश्चिम में शंकर मंदिर रोड, उत्तर में नारायण कुर्रे का फार्म हाउस, पशु आहार(ताला बंद) और दक्षिण में तालाब पार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसी तरह ग्राम पंचायत बेलर अंतर्गत ग्राम बेलर, थाना अभनपुर क्षेत्र में 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिला था। इस कारण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अपर कलेक्टर ने पूर्व में दुकलहा का घर और सेवक का घर, पश्चिम में धान सिंह का घर, उत्तर में खेमलाल यदु का घर, बोधि का दुकान और दक्षिण में भुवन निर्मलकर का घर कुमार ध्रुव के घर के पास एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

बता दें कि दोनों जोन के अंतर्गत प्रवेश या निकास के लिए केवल 1 द्वार होगा। जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर से पास जारी करा इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा।

http://www.indianewsroom.in/wp-content/uploads/2020/06/belar.pdf

http://www.indianewsroom.in/wp-content/uploads/2020/06/sakri.pdf

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here