नईदिल्ली। आज सिर्फ सोने में ही गिरावट नहीं दर्ज की जा रही है, बल्कि चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई है। चांदी में मंगलवार को आई तगड़ी तेजी के बाद आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को एमसीक्स पर चांदी 69,505 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, जो आज बुधवार को 722 रुपये की गिरावट के साथ 68,783 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली है।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही चांदी की कीमतों में करीब 1200 रुपये तक की बढ़त देखी गई थी, लेकिन आज उसका बिल्कुल उल्टा हुआ है। आज शुरुआती कारोबार में ही चांदी करीब 1100 रुपये तक गिर गई है और लगातार लाल निशान में ही कारोबार कर रही है। शुरुआती कारोबार में चांदी ने 69,236 का उच्चतम स्तर और 68,001 का न्यूनतम स्तर तक छू लिया।

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 1,845 रुपये की तेजी के साथ 71,000 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,845 रुपये अथवा 2.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,000 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 10,432 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.49 डॉलर प्रति औंस हो गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,587 रुपये की बढ़त के साथ 72,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। कल तो सर्राफा बाजार में चांदी चमकी थी, लेकिन आज उम्मीद है कि सर्राफा बाजार में चांदी का कारोबार फीका ही रहेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कल चांदी बढ़त के साथ 28.15 डॉलर प्रति औंस रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here