रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में जारी लॉकडाउन मेंं से रायपुर का एक हफ्ते का लॉकडाउन सोमवार रात 12 बजे से अनलॉक हो जाएगा। लेकिन अब आगे कुछ शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।

सोमवार दोपहर को प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में लॉकडाउन को लेकर बड़ी बैठक हुई जिसमे कलेक्टर भारतीदासन, एसपी अजय यादव, निगम कमिश्नर सौरव कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि राजधानी में लॉकडाउन तो खत्म हो जायेगा, लेकिन कुछ शर्तें अब भी बनी रहेगी। मंगलवार से सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेगी, वहीं होटलों को होम डिलेवरी के लिए 10 बजे तक की छूट रहेगी। इस दौरान सभी दुकान संचालकों को कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी चीजों को रखना जरूरी होगा। 

सरकार की सबसे बड़ी चुनोती सड़क और बाजार में उमड़ने वाली भीड़ की होगी जिसमें कोरोना को ले कर जागरूकता की कमी अभी भी दिखाई दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here