नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं. प्रियंका ने कुछ दिन पहले भी ये ऐलान किया मैं वाराणसी चुनाव लडऩा चाहती हूं. हालांकि इस मामले में अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करना है.
दरअसल पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव बनाने के बाद प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ प्रचार कर रही हैं. अमेठी और रायबरेली में वे अपने भाई और मां के साथ पूरे समय मौजूद रहीं. हालांकि पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि वे कांग्रेस सोनिया गांधी के स्थान पर प्रियंका को टिकट दे सकती है. लेकिन सोनिया के नामांकन दाखिल करने के बाद इन अटकलों को विराम मिल गया है. अब राजनीतिक पंडित कहते हैं कि प्रियंका वाराणसी में प्रियंका का सक्रिय होना, रोड शो करना, बाबा विश्वनाथ के दर्शन करना इस ओर इशारा कर रहा है कि कांग्रेस प्रियंका को प्रधानमंत्री के खिलाफ उतार सकती है. प्रियंका, प्रधानमंत्री को लेकर शुरू से आक्रामक रही हैं. श्रीमती वाड्रा ने अयोध्या में एक रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री देश-विदेश तो घूम आए लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र में कभी कदम नहीं रखा. उन्हें जब गांव के बारे में पता ही नहीं तो विकास कैसे करेंगे. अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका की गांधी की टिकट फाइनल कर देते हैं तो मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा. बता दें कि रायबरेली में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनसे चुनाव लडऩे का आग्रह किया था तो श्रीमती वाड्रा ने मजाकिया अंदाज में कह दिया था कि वाराणसी से क्यों नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here